4 जीबी रैम और 5100MAH बैटरी के
साथ लांच हुआ यह शानदार
एंड्राइड स्मार्टफोन......
जी हां, हम बात कर रहें हैं आज लांच हुए
लेनोवो P2 स्मार्टफोन के बारे में, तो
आपको सबसे पहले बता दें कि यह स्मार्टफोन
अधिकारीक तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
है और यह स्मार्टफोन 3 जीबी और 4 जीबी
वैरिएंट्स और गोल्ड और ब्लैक दो कलर वैरिएंट्स
में उपलब्ध है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच
की फुल एचडी स्क्रीन है। 13MP का बैक
कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है। सभी P2
वैरिएंट्स की इंटरनल मेमोरी 32जीबी है,
जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 128
जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फ़ोन में सबसे खास बात है इसकी 5100MAH
की बैटरी जो कंपनी के मुताबिक 18 घंटे का
वीडियो प्लेबैक देता है। यह फोन
क्वालकॉम 625 चिपसेट पर काम करता है।
यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट
करता है।
फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम के मार्शमैलो 6.0
पर आधारित है। ड्यूल सिम के इस फ़ोन में
दोनों ही सिम 4जी VoLTE सपोर्ट करतें हैं।
Lenovo P2 (Grey,
32 GB)
List Price:
Rs.17999
Our Price:
Lenovo P2 (Gold,
32 GB)
List Price:
Rs.16999
Our Price: