5 यूट्यूब ट्रिक्स, जो आपको ज़रूर
जाननी चाहिए
इंटरनेट पर विडियो के बढ़ते चलन के साथ यूट्यूब
की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है, आज
यूट्यूब ना सिर्फ़ मनोरंजन बल्कि पढ़ाई,
ज्ञान-विज्ञान, तकनीकी और सभी प्रकार
की सामग्री का साधन बन गया है।
यूट्यूब के बढ़ते प्रयोग के साथ, आपके लिए इन
यूट्यूब ट्रिक्स को जानना काफ़ी उपयोगी
सिद्द्ध होगा:
1. यूट्यूब विडीओ को डाउनलोड करने का
तरीक़ा:
जिस यूट्यूब विडीओ को डाउनलोड
करना है, उसकी URL कापी करें
http://peggo.tv/ पर जाएँ
वहाँ उस यूट्यूब URL को डाल कर Video
Quality चुनकर "Record Video" के विकल्प के
माध्यम से वह विडीओ डाउनलोड कर सकते
है।
2. यूट्यूब विडीओ को MP3 के रूप में
डाउनलोड करें
उपरोक्त ट्रिक-१ के माध्यम से आप "Record
Audio" के विकल्प में जाकर किसी भी यूट्यूब
विडीओ को एम॰पी॰3 के रूप में भी बढ़ी
आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
3. एक ही विडियो को बार बार ऑटो-
प्ले में चलाना
यदि आप किसी भी विडियो को बार
बार अपने आप प्ले करते रहना चाहते है, तो उसके
लिए निम्न तरीक़ा अपनाएँ:
यूट्यूब विडीओ की URL में "youtube.com"
को "youtuberepeater.com" कर दें
इससे वही विडीओ बार बार प्ले होता
रहेगा
4. किसी विडीओ को बीच में से प्ले करने
वाली URL
यदि आप यूट्यूब विडीओ की URL इस प्रकार से
कापी करना चाहते है कि विडीओ
प्रारम्भ से प्ले होने की बजाय, बीच में से आपके
चुने समय से प्ले हो, उसके लिए निम्न तरीक़ा
अपनाएँ:
यूट्यूब विडीओ की URL के अंत में
"#t=seconds" जोड़ दें
यहाँ seconds के स्थान पर जितने सेकंड
बाद विडियो प्ले करना चाहते है, उतने
सेकंड लिखें, जैसे #t=114
5. यूट्यूब विडीओ से GIF बनाएँ:
यूट्यूब विडियो की URL में youtube.com
के स्थान पर gifyoutyub.com कर दें
फिर अगले पेज पर 15 सेकंड तक का विडीओ
चुन कर उसका GIF बनाए