मोबाइल का ऐसे करें सही इस्तेमाल,
घर बैठे होगी 30 हजार रु महीने तक
इनकम
वॉट्सऐप से कारोबार करना बेहद आसान है।
इसके जरिए कोई भी वाट्सऐप यूजर्स
गाइडलाइंस का पालन करते हुए कारोबार
शुरू कर सकता है। जिनका खुद का बिजनेस है, वे
इसके जरिए अपने प्रोडक्ट का और ज्यादा
प्रमोट कर रेवेन्यू बढ़ा सकते हैं। इसमें मार्केटिंग
का खर्च भी कुछ नहीं है। इसके जरिए फैशन
प्रोडक्ट, मोबाइल, बेकरी, सैलून, ग्रॉसरी
जैसे प्रोडक्ट प्रमोट या सेल किए जा सकते हैं।
बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास
स्मार्टफोन होना जरूरी है, वो भी
वाट्सऐप फीचर के साथ। आपको वाट्सऐप पर एक
ग्रुप बनाना होगा। उस ग्रुप में उन लोगों
को शामिल करें, जिनके साथ अपने या किसी
और ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करना हो।
ग्रुप का नाम इफेक्टिव होना चाहिए। 2-3
ग्रुप बनाना ज्यादा फायदेमंद है, इससे
कस्टमर्स की संख्या बढ़ जाएगी। ग्रुप में अपने
जानने वालों को शामिल किया जा
सकता है। इसके अलावा जस्ट डायल पर भी खुद
को रजिस्टर कराएं। इससे भी आप काफी
कस्टमर तक पहुंच बना सकती हैं।
कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट
अगर आपका खुद का बिजनेस नहीं है और सामान
खरीदकर उसे सेल करना चाहते हैं तो सवाल
उठता है कि कितना इन्वेस्ट करना चाहिए।
बेहतर है कि कम इन्वेस्टमेंट से शुरुआत करें ताकि पैसे
डूबने का खतरा कम हो। आप करीब 20 हजार
रुपए से भी काम शुरू कर सकते हैं। अगर सामान
खरीद कर बेचने के बजाय कमिशन बेस्ड पर काम
करना चाहते हैं तो आप 10 हजार रुपए से भी
शुरू कर सकते हैं। कमिशन बेस्ड पर काम कर रहे हैं
तो प्रोडक्ट का सैंपल जरूर देखें, क्वालिटी
बेहतर होनी चाहिए नहीं तो कस्टमर्स आपसे
दूर जा सकते हैं।
बड़े ब्रांड के साथ कैसे जुड़ें
-वॉट्सऐप के जरिए अफिलिएट मार्केटिंग के
जरिए ऑनलाइन कमाई की जा सकती है।
-इसके जरिए किसी बड़े ब्रांड को प्रमोट
किया जाता है।
-इसकी मदद से प्रोडक्ट को अपने कॉन्ट्रैक्ट और
क्लाइंट्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
-इसके लिए पहले आपको अफिलिएट मार्केटिंग
साइट्स के लिए अप्लाई करना होता है।
-इसके बाद अफिलिएट मार्केटिंग कंपनी
आपको यूनिक यूआरएल प्रोवाइड कराती है,
जिसके जरिए आप उनके कई तरह के प्रोडक्ट को
प्रमोट कर सकते हैं।
-जितना प्रोडक्ट सेल होगा, आपका कमिशन
उतना ही ज्यादा होगा।
ब्रांड के साथ जुड़ने पर किन बातों का रखें
ध्यान
अगर आप किसी ब्रांड के साथ जुड़ रहे हैं तो यह
ध्यान रखें कि आप ऐसे ब्रांड चुनें, जिनके
प्रोडक्ट रोजमर्रा की जिंदगी में काम आते
हों।
इनमें फैशन बेस्ड प्रोडक्ट बेस्ट ऑप्सन हो सकता है।
इनमें कपड़े प्रमुख हैं।
इसके साथ ही मोबाइल, लैपटॉप और दूसरे डेली
यूज वाले प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बेहतर
विकल्प है, जिनकी सेल ज्यादा होती है।
बिना ब्रांड के प्रोडक्ट का भी बिजनेस
-जरूरी नहीं है कि सिर्फ ब्रांड के साथ ही
वाट्सऐप पर बिजनेस किया जा सकता है। ग्रुप
बनने के बाद आप अपने प्रोडक्ट को भी प्रमोट
कर सकते हैं।
-आप मार्केट से होलसेल पर प्रोडक्ट खरीदकर उसे
कम मार्जिन के साथ सेल कर सकते हें, इससे
लोगों को मार्केट रेट से कम पर जरूरत की
चीजें मिल सकती हैं।
-इसमें कपड़े व अन्य फैशन प्रोडक्ट, बेकरी, होजरी
जैसे प्रोडक्ट हो सकते हैं।
-अगर आपको अपने प्रोडक्ट को सेल करना है तो
उस ग्रुप पर प्रोडक्ट की पिक्चर्स डालें। उसकी
सारी जानकारी अपडेट करें।
-इस तरह से आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी
हो सकती है और इसके लिए उन्हें अलग से कुछ
चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
-इसके लिए वॉट्सऐप कैमरा ऑप्शन की मदद से
अपने प्रोडक्ट को अपने कॉन्टैक्ट और क्लाइंट्स के
साथ शेयर कर सकते हैं।
अपनाएं ये बिजनेस टिप्स
- वॉट्सऐप पर बने क्लाइंट्स को रेग्युलर बेसिस
पर डिस्काउंट ऑफर्स भेजे जा सकते हैं। आप उनके
साथ मिलने-जुलने का भी प्लान बना सकते हैं।
इस तरह की रेग्युलर एक्टिविटी से क्लाइंट्स
आपके साथ जुड़े रहते हैं।
- आप वाट्सऐप पर बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं
तो बेहतर है कि अपने आसपास के एरिया और
लोगों की डिमांड का ध्यान रखें। ऐसा
बिजनस करें, जिसकी डिमांड ज्यादा हो
तो बिजनेस बेहतर चलेगा।
- किसी भी प्रोडक्ट का रेट मार्केट रेट से
कम रखें। शुरुआत में 10-15 फीसदी का मार्जिन
भी ठीक होगा।
-प्रोडक्ट की क्वालिटी का ध्यान रखें, इससे
कस्टमर्स में भरोसा बढ़ेगा।