50 हजार रुपए के निवेश पर होगी अच्छी इनकम
एक बार में कनेक्ट होंगे 100 मोबाइल
डिवाइस
पीडीओ दरअसल एक वाई-फाई हॉटस्पॉट्स
तैयार करता है।
इस हॉटस्पॉट से एक बार में 100 से ज्यादा
मोबाइल डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं।
पीडीओ पर भी 2जी, 3जी और 4जी डाटा
पैक मिलेगा।
जिनका इस्तेमाल पीडीओ की 500 मीटर तक
की रेंज में किया जा सकेगा।
आगे पढ़ें-कितने में शुरू हो जाएगा कारोबार
50 हजार में शुरू हो जाएगा कारोबार
सी-डॉट को उम्मीद है कि अगले 2 से 3
महीनों में वह इस टेक्नोलॉजी को
मैन्युफैक्चरर्स तक पहुंचा देगी।
इस प्रोडक्ट की कीमत 50 हजार रुपए से भी
कम रखी जाएगी।
न सिम और न ही ब्रॉडबैंड की पड़ेगी जरूरत
डेवपलमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स के एक्जीक्यूटिव
डायरेक्टर विपिन त्यागी ने बताया कि
सरकार ग्रामीण भागों में वाई-फाई की
सेवा बढ़ा रही है।
पीडीओ वाई-फाई सिग्नल का इस्तेमाल करके
हॉटस्पॉट तैयार करेगा।
इसके लिए यूजर को न सिम डालने की जरूरत
पड़ेगी और न ही घर में वायरलाइन कनेक्शन
लेना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सी-डॉट जल्द ही इसे लागू
करने की तैयारियों में जुटी हुई है।
ऐसे काम करेगा पीडीओ
ऐसे काम करेगा पीडीओ
जिन रिटेलर्स के पास पीडीओ होगा। वह
ग्राहकों को मोबाइल कंपनियों की तरह
डाटा पैक ऑफर करेंगे।
इसके जरिए बहुत ही सस्ती दरों पर लोगों
को इंटरनेट यूज करने का मौका मिलेगा।
सिन्हा ने पीडीओ लॉन्च इवेंट पर कहा कि
सी-डॉट ने ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की हैं,
जो सर्विस प्रोवाइडर्स के अलग-अलग नेटवर्क में
यूज की जा रही है।
पीसीओ की तरह काम करेगा पीडीओ
पीसीओ की तरह काम करेगा पीडीओ
मनोज सिन्हा ने बताया कि जिस तरह
पीसीओ से लोग फोन कॉल किया करते थे।
उसी तरह पीडीओ भी लोगों को बहुत ही
सस्ते रेट पर इंटरनेट मुहैया कराएगा।
इसके लिए आपको न विशेष डाटा पैक या
सिम लेने की जरूरत पड़ेगी और न ही अपने घर से
बाहर निकलना पड़ेगा।
नजदीकी पीडीओ रिटेलर से डाटा पैक
खरीदकर आसानी से हाईस्पीड इंटरनेट का
इस्तेमाल किया जा सकता है।
कहीं भी यूज कर सकेंगे इंटरनेट
कहीं भी यूज कर सकेंगे इंटरनेट
सरकार द्वारा संचालित सी-डॉट
द्वारा पब्लिक डाटा ऑफिस को तैयार
किया गया है।
पीडीओ को किसी भी दुकान और घर में
पीसीओ की तरह लगाया जा सकेगा।
ऐसे में जो लोग अपने मोबाइल पर इंटरनेट
चलाना चाहते हैं, वह पीडीओ से डाटा पैक
खरीदकर चला सकेंगे।
इस तरह लोगों को मोबाइल पर डाटा पैक
डाले बिना कहीं भी इंटरनेट चलाने का
मौका मिलेगा।