XtGem Forum catalog
0UXyTs
,
कहानियां:संघर्षपूर्ण सफल इंसानों की INTERNET ज्ञान बुकघर से शुरू करे ये बिजनेसAll IN ONEAbout MePRIVACY POLICYDisclaimer
YOUR ADVERTISE HERE PLEASE
– blogger website कैसे बनाये?

1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में https://www.blogger.com इस लिंक को ओपन कीजिए.

2. आप ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लीक करके उनके ऑफिसियल होमपेज पर पहुँच जायेंगे. वहा निचे आपको Create Your Blog का बटन दिखेगा. उसपर क्लिक
कीजिये.

3. जैसे की यह एक गूगल की सर्विस है. तो इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ईमेल id और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना पड़ेगा. तो आप लॉग इन कर लीजिये.
4. login होने के बाद आपके सामने निचे दिए हुये इमेज की तरह पॉपअप ओपन होगा. उसमे आपको अपने वेबसाइट की
डिटेल्स भरनी है.
1. Title: यहाँ अपने वेबसाइट के लिए atrractive टाइटल
दीजिये.
2. Address: इस बॉक्स में अपने मनपसंद एड्रेस डालिए. ये आपके ब्लॉग का वेब एड्रेस होगा. जैसे हमारा डोमेन है
www.appvilla.mobie.in.
ध्यान में रहे, अगर आपका डोमेन पहले से किसीने लिए है. तो वहा पर it is unavalable ऐसा आएगा. तो आपको उसमे कूच बदलाव करने होगे. जबतक की This blog address is available ऐसा नहीं आ जाता.

3. Theme: थीम को टेम्पलेट भी कहते है.
यहाँपर आपको काफी सारे आप्शन दिए होंगे. आपको जो थीम पसंद आये. वो सेलेक्ट कीजिये. आप इसे बादमे बदल भी सकते है. आपकी पूरे website की डिजाईन theme पर
depend होती है,.

4. सब फॉर्म अच्छेसे भरने के बाद फिरसे चेक कीजिये. और लास्ट में क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक कीजिये. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे. आप अपने न्यू website (ब्लॉग) के डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगे.
यहाँ आप अपने website को मैनेज कर सकते है.
New post पर क्लिक करके न्यू आर्टिकल पब्लिश करिए.

-: blogger में न्यू पोस्ट publish कैसे करते है.
Blogger me new post kaise publish kare

1 step: blogger.com पर लॉग इन करने बाद, आप dashboard पर पहुँच जायेंगे.
वहा ऑरेंज कलर में new post का बटन होगा उसपर क्लिक कीजिये.

2 step: write एंड publish
1. यहाँ अपने पोस्ट का टाइटल दे.
2. यह आप जो कंटेंट लिखना चाहते है. लिख सकते है.
3. एंड फाइनली पब्लिश पर क्लिक कर दीजिये.

-:अब हम पोस्ट एडिटर का इस्तेमाल करने की पूरी जानकरी लेते है.
Post Editor Ki Puri Jankari – Blogger Me New Post Kaise Upload kare
1. आप जो आर्टिकल लिखने जा रहे है. उसका टाइटल यहापर दीजिये. वो ही आप H1 हैडिंग होगी.
2. अगर आप कंटेंट में कोई html code meअप्लाई करना चाहते है. तो यहाँसे कर सकते है. वैसे इसका कोई इस्तेमाल नहीं करता. लेकिन, अगर हमे कोई एक्स्ट्रा कोई डिजाइनिंग करनी है. तो हम html tab पर क्लिक करके, कोई कोडिंग ऐड कर सकते है.
3. post editor के सारे फीचर इस सेक्शन में है. और यह बिलकुल Microsoft के word जैसा है. यहाँसे हम हेडिंग दे सकते है, पोस्ट में कोई इमेज डाल सकते है, बुलेट्स का यूज़ कर सकते है, टेक्स्ट का कलर और साइज़ भी बदल सकते है. .
4. इस सेक्शन में आपको जो लिखना है लिख सकते है.
5. जब हमारा लेख पूरा हो जाता है. तब हम इसे पब्लिश
कर सकते है.
इसके साथ-साथ अगर हमारा आर्टिकल अधुरा ही हो गया और हम इसे बादमे कंटिन्यू करना चाहते है. सीधा save पर क्लिक करके सेव कर सकते है. और हमारा आर्टिकल कैसे दिखेगा? इसका प्रीव्यू भी देख सकते है.
6. यहाँ पर हम पोस्ट की setting कर सकते है.

जैसे:
A. labels यानि केटेगरी होता है.
आपके पोस्ट की category क्या है. उसे यहाँ डालिये. और एक से ज्यादा लेबल्स देने के लिए कोमा(,) का इस्तेमाल करिए.
-:Example Beauty,face,skin
B. अगर आप पोस्ट बादमे पब्लिश करना चाहते है. तो, उसे scheduled कर सकते है.
C. Permalink यानि हमारे पोस्ट का URL होता है. हालकी, ये automatic ही ले लेता है. लेकिन better SEO के लिये हम Custom URL इस्तेमाल करके link को short कर सकते है.
D. यह इतना जरुरी नहीं है. पर अगर location सेट करना चाहते है. तो कर सकते है.
E. Post Setting में जो सबसे महत्वपूर्ण आप्शन हे, वो हे Description. हिंदी में डिस्क्रिप्शन को विवरण कहते है. और यह SEO के नजरिये से काफी जरुरी है.
SEO अपने ब्लॉगपोस्ट को रैंक देने का तरीका है. जिसमे काफी सारे टेक्निक्स है. उसमेसे ही एक डिस्क्रिप्शन है. हमारे पूरे आर्टिकल में क्या है. यह सर्च इंजन और विजिटर को
बताना काफी जरुरी है.
इसीलिए हमारे पोस्ट में क्या लिखा है. इसका छोटासा विवरण तैयार करके, description में add करना पड़ता है.
अगर आपके ब्लॉग में सर्च डिस्क्रिप्शन का बॉक्स दिख नहीं रहा. तो, blogger की हर पोस्ट में search
description enable कैसे करते है. उसके बारे
में पढ़ सकते है.
Conclusion
इस तरह से आज हमने ब्लॉगर में new post कैसे पब्लिश करते है. इसके बारे में देखा.
और साथ ही पोस्ट एडिटर की भी जानकरी ली में आशा करता हूँ. आपको हमारी पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी.

धन्यवाद!


YOUR ADVERTISE HERE PLEASE
CONTACT :
call SMS/WHATSAPP me

Thank you for visiting my site


© APPVILLA.MOBIE.IN 2025